Tea: Love of India/ Beats Heart For Tea
Tea love is predominate in India. Get Hindi Quotes, Hindi poem, Hindi story on Tea.
Tea Love: Hindi Quotes
“ये चाय तेरे इश्क़ की तलब में
मेरे हाथों एक बेचारा अदरक कुट गया”
“माँ और टोकरों के बाद तू ही तो है। “चाय “
जो वक़्त दर वक़्त मुझे नींद से जगाती रही,
वरना दिन का कोई ऐसा पल नहीं
जो मैंने सोकर कभी खोया नहीं। “
“” अरे तू केवल “चाय ” नहीं
“चाह ” है मेरी, लबों से दिल
को छूके निकले,वो “वाह ” है मेरी। “”
“तू पहली मुक़म्मल मोहब्बत है मेरी,
हर सुबह-श्याम की जरुरत है मेरी। “
Tea Love: Chai Bnana Seekh Rha Hun
Tea making is an art but it is the best time when you can give the wings to your thought, learn the ways to improve your relationship. Also can find the balance between life, work, relation, and yourself.
ठंडे पड़े रिश्तों को, यादों के बस्ते से निकाल
चाय की गरमाहट, रिश्तों में ढूंढ रहा हूँ।
मैं चाय बनाना सीख रहा हूँ।
कड़क मिजाज़ के साथ,
सलीक़े से मिठास अपनाकर,
रिश्ते निभाना सीख रहा हूँ।
मैं चाय बनाना सीख रहा हूँ।
अदरक, इलाइची के बगैर,
केवल चाय का स्वाद पहचान रहा हूँ।
नक़ाब के अन्दर झाँककर,
असली चेहरे को पहचान रहा हूँ।
मैं चाय बनाना सीख रहा हूँ।
किसी उबाल के बाद रिश्ते कहीं गिर न जाएँ,
ये पूरा ऐतियाद बरत रहा हूँ
मैं चाय बनाना सीख रहा हूँ।
धीमी धीमी आंच पर रिश्ते खौला रहा हूँ,
चाय का जायका रिश्तों में उतार रहा हूँ।
मैं चाय बनाना सीख रहा हूँ।