Hard Work Pays Off Always Quotes
Hard Work Pays Off Always Quotes are there to inspire you at every point of life. Everybody lose some day. Many people lose everyday. but they are waiting for that one opportunity where the wining is just waiting for them.
Watch: PahadNama
Hard Work Pays Off Always Quotes
Read: Hindi poems
” है अमीरी तो शौक-ए- जुनून रख
ये ज़िद भी अजीब है
कई रातें और दिन खर्च करवाती है।”
मानव हो तुम बस इतना जान लो,
लकीरों में नहीं सबकुछ हाथों है
इतना पहचान लो।
खुली आँखों से कोई सपना देख ,
मन में उसको पूरा करने की हठ ठान लो।
मेहनत की चोटी तक पंहुच कर,
थोड़ी मेहनत और कर लो,
फिर देख किस्मत क्या, अम्बर भी नजरे झुकाता है,
ऊपर वाला भी खुद ही मदद को हाथ बढ़ाता है।
मानव हो तुम बस इतना जान लो,
लकीरों में नहीं सबकुछ हाथों है
इतना पहचान लो।
जब नाम कर्ण का आता है,
भगवान् का तेज़ भी शीतिल पड़ जाता है।
परिश्रम, और पुरुषार्थ के अलावा कहाँ कोई और धन गूंज पाता है,
कवच कुण्डल भी तो पाए थे विरासत में,
पर परिश्रम और पुरुषार्थ ही काम आये थे अंत में
मानव हो तुम बस इतना जान लो,
लकीरों में नहीं सबकुछ हाथों है सबकुछ इतना पहचान लो।