Gym motivation quotes in Hindi
Gym motivation quotes in Hindi are here to pump up your attitude to create a difference. These all fitness motivation quotes in Hindi are for them who really want a full control over their life.
Read Here: Motivation quotes in Hindi
Gym motivation quotes in Hindi
All these fitness motivation quotes in Hindi will somehow support your enthusiasm even in your worst period of time.
” है अमीरी तो शौक-ए- जुनून रख
ये ज़िद भी अजीब है
कई रातें और दिन खर्च करवाती है।”
” शौक रख ज़िद बनने तक
ज़िद रख जुनून बनने तक”
” चाचा भतीजावाद हर जगह नहीं चलता दोस्त
ये bodybuilding है,
ये तो खून पसीने में भी अन्तर नहीं करता ।”
Read Here: Attitude Quotes In Hindi
” दर्द होता है अपने best में पहुंचने पर
उसके ऊपर एक और weight
मेरे दर्द पर दर्ज मेरी जीत है । ”
” Bodybuilding ज़िद है
कमजोरी को कमजोर कर देने की “
” सब्र है नहीं पर फल मीठा चाहिए ,
मैगी के दीवानों को हर चीज दो मिनट में चाहिए।
ये shredded body पाने की होड़ है ,
वक्त की जेब से दिन, महिना ,
साल खर्च करने की औकात चाहिए।”
” ज़िदी तु भी जिदी मैं भी ,
तेरी ज़िद भी मुझे हराने की
मेरी ज़िद भी खुद को हराने की “
” जिन्हें 9 to 5 जीना है वो job पकड़ें ,
जिन्हें हर क्षण जीना है वो ज़िद पकड़ें”
” मेरी तो तारीफ और शिकायत एक होती है
बड़ा जिंदगी हूं मैं।”
” Next Monday से पक्का
तेरा Monday आया नहीं
मेरा Monday गया नहीं “
” बस यही फर्क है तुझमें और मुझमें ,
alarm बंद कर तू रजाई में और मैं जिम में।”
” हर समय सपने हमें भी मीठे आते हैं ,
जिन्हें पूरा करने हम रोज जिम में आते हैं”
” टहलने का शौक है तो पार्क में जा
जिम के लिए शौक नहीं जुनून रख “
” खेत और जिम में
पसीना बिना काम कहां”
” हर किसी में हर बात नहीं होती,
तू जल या तारीफ कर
bodybuilding हर किसी की औकात नहीं होती।”
” Bodybuilding में 20% training 80% discipline
बता आयेगा या छोड़ेगा।”
” बहाने होंगे हर बार जिम न आने के ,
पर पछतावा हर बार लेके आयेगा।”
” तुम्हारी हंसी तुम्हारे कहकहे
मेरा pre workout है। “
” “काश” शब्द जो में बोलना नहीं चाहता,
पसीना बहाने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहता।”
” ये उठती – गिरती लहरें ,
तेरे जज्बे को सलाम करती लहरें।”
” मुश्किलों के सामने न रूके दर्द के सामने न झुकें
जीतेगा वही जो थक कर भी न थके”
” कड़ा सघर्ष लगा जी जान, बड़ा पंगा तगड़ा मकाम
कोशिशों में फूंक प्राण , बाधाये फिर होगी हैरान।”
Watch Here: PahadNama
” Weights तो metal उठाता है ,
पर metal कौन?
“लायक”
“लाइकस के लिए नहीं
लायक बनने के लिए gym जाता हूं,
जिस दिन लायक बना ,
उस दिन pics भी डालूंगा और
लाइकस भी कमाऊंगा।”