Dussehra 2021: Happy Dussehra Messages, Quotes, Dussehra Whatsapp Messages
Happy Dussehra messages and dussehra whatsapp quotes are going to storm into internet in few days. Every individual’s relation with Dussehra is different, so opinion is.
Ramayana doesn’t only literate us about Ram, Ravana or Dussehra but also offers the sense of freedom. Reading, understanding, arguing, celebrating our own version of Ramayana together is a beauty of tolerance, prevalent in our culture. That is why we choose Ram a hero without degrading the place of Ravana.
Ravana is a symbol of knowledge, handwork, and great follower of particular lifestyle for his goal. On other hand, Ram is a symbol of common sense, peace, leader, and a believer that knowledge is only a part of your personality that helps your in taking decisions but common sense falls in first place.
When knowledge shuts the door for intuition or cuts the wings of thoughts, it is not serving its purpose anymore. What I feet that the most difficult task is unlearning and start the things from scratch with different approach, if we are really up to see the results.
Everyone has his own version to see Ram, Ravan, and Dussehra relation, this is how I see my relation with them. We are bombarded with information. Everybody has access to know almost everything but we are here to discover what is not discovered yet for the evolution of human kind. Let’s see some of the Happy Dussehra messages and dussehra whatsapp quotes, to make the day enlightened.
Happy Dussehra Messages
Raavan is the best in all the leanings, rituals, & other things of that time. It makes him all above the Devas, Rakshash, and Humans. However Ram learned all those things, he believes in unlearning these things and not let the knowledge corrupt his views, perspective, and common sense. This gives Ram to make such laws that helped many people to live their life under self made laws.
Vijayadashami wishes images

बुराई का होता है विनाश,
दशहरा लाता है उम्मीद की आस,
रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश,
सब का हो विकास
विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं,
Dussehra wishes quotes in Hindi
We need the same type of thinking which Ram has but we are overpowered by Raavan’s way of thinking. We don’t bother to differentiate between education and training. Training is always trying to overpower the education in today’s world. Training is the only part of education and has a single approach but education can create such kind of various training and necessary to develop evolving minds.

अधर्म पर धर्म की विजय
असत्य पर सत्य की विजय
बुराई पर अच्छाई की विजय
पाप पर पुण्य की विजय
अत्याचार पर सदाचार की विजय
क्रोध पर दया, क्षमा की विजय
अज्ञान पर ज्ञान की विजय
रावण पर श्रीराम की विजय
के प्रतीक पावन पर्व
विजयादशमी की हार्दीक शुभकामनायेँ।

अपने कर्म पर विश्वास रखिए
राम पर विश्वास रखिए
राशियों पर नही….।
नियती पर नही
राशि तो राम और रावण की भी
एक ही थी….।
लेकिन नियती ने उन्हें फल
उनके कर्म अनुसार दिया।।
Happy Dussehra in Hindi
Here I am simplifying the training and education. Ramayan perspective training can be what you have read about Ram or Raavan from your source and not ready to give freedom to other opinion but education makes you free that you can pick any scenario and know it as your own way. These are wings which only education can give.

बुराई पर अच्छाई की जीत!
दशहरा लाता है एक उम्मीद,
रावण की तरह हमारे दुखों का अंत हो,
एक नई शुरुआत हो एक नए सवेरे के साथ शुभ दशहरा!!

कभी न आए कोई झमेला,
हो जिंदगी में खुशियों का मेला,
सुखी रहे सदा आपका बसेरा,
मुबारक हो आपको दशहरा।
Happy Dussehra wishes quotes in Hindi

अधर्म पर धर्म की जीत
अन्याय पर न्याय की विजय
बुरे पर अच्छे की जय जयकार
यही है दशहरा का त्योहार।
Dussehra quotes in Hindi

फूल खिले खुशी आप के कदम चूमे,
कभी ना हो दुखों का सामना,
धन ही धन आए आप के अंगना,
यही है दशहरे के शुभ अवसर पर मनोकामना।
आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Dussehra wishes in Hindi

शांति-अमन के इस देश से,
अब बुराई को मिटाना होगा,
आतंकी रावण का दहन करने,
आज फिर राम को आना होगा।
शुभ दशहरा।
Happy Dussehra wishes in Hindi
दशहरा का ये प्यारा त्यौहार,
जीवन में लाये खुशिया अपार,
श्री राम जी करे आपके घर सुख की बरसात
शुभ कामना हमारी करे स्वीकार…!!
Wish you Very Happy दशहरा
हाँ मैं रावण हूँ: Hindi Poem on Dussehra
हाँ मैं रावण हूँ।
सुना था की हुई थी मेरी हार
फिर भी अमर बनाया हुआ है मुझे ये संसार
राम नाम भजता है जग सारा
पर अंदर ही अंदर चरित्र तो अपनाया हुआ है हमारा।
हाँ मैं रावण हूँ।
छली हूँ, अहंकारी हूँ, सीता हरण करने वाला दुराचारी भी हूँ
पर न्याय हुआ मिली थी मुझे सजा
धन्य हो राम त्रेतायुग को न होने दिया बदनाम,
तुम्ही दे सकते थे, न्याय को उच्चतम सम्मान।
पर कुछ प्रश्न थे पूछने प्रभु श्री राम
क्या हट गयी है अब मेरे पापों की दूकान
हाँ मैं रावण हूँ।
बहरूपिया था, साधु भेष में था आया ,
पर राम नाम के चोले में, छिपा अपनी तलवार, शैतान ले आया,
जय श्री राम बोलके बेह्गुनाहों पर वार करते हुए जरा भी नहीं कतराया।
हाँ मैं रावण हूँ।
देवताओं की पूजा बंद कराकर, ब्राह्मणो पर मैंने किया था अत्याचार,
धर्म परिवर्तन को बाध्य करा, कराई थी अपनी जयजयकार,
तलवारों के जोर में आज भी आती है कुछ ऐसी पुकार।
हाँ मैं रावण हूँ।
एक सीता के हरण में पुष्पक विमान था बस साथ
कई लड़कियां अगवा होती हैं और गाड़ियां रहती हैं बस आम बात।
हाँ मैं रावण हूँ।
अगर वो सही तो मैं गलत कैसे,
अगर वो गलत तो न्याय अभी तक क्यों नहीं।
हाँ मैं रावण हूँ।
Images of Dussehra Festival
I have a story to tell from the Ramayana.
There was a time when Sita got abducted by Raavan and kept in Ashok Vatika. People around her were vicious and always try to break her optimism. Surpankha created an illusion of beheading Ram to demoralize Sita. Of course, you guys are surrounded by such vicious people. What do you do in such case?
What Sita did, I tell you. Sita engaged her in serving animals, creating garden, teaching Rakshasha’s kids, and other such creative activities. Tell me what’s your step. May be people out there need your magic beans.

अगर सपना या लक्ष्य सीता सा पावन है
फिर चाहे विपदा रावण सी हो या समुद्र सी ,
तो राम कोई न कोई सेतु बना ही लेंगे।
Happy vijayadashami images

सामने समस्यायें रावण जैसी हठी हों,
तो राम को हनुमान जैसे मित्रों की जरुरत पड़ ही जाती है।
Dussehra wishes images

हार हो तो रावण जैसी,
कि राम की जीत का पर्व भी
दशहरा (दशानन हारा ) के नाम से मनाया जाता है।
Happy Dussehra images

रावण :
जीते तो मैंने भी कई युद्ध है
पर मेरी हार के चर्चे ज्यादा मशहूर हैं।
Dasara quotes in Hindi

युद्ध रावण ने कुछ ऐसा लड़ा
कि राम की जीत की पहचान भी
रावण की हार
” दशहरा ” से है।
Happy Dussehra Hindi images

रावण :
हार हो या जीत
बस वो क्षण
तुम्हारे नाम से जाना जाये।
Dussehra wishes in Hindi

अगर अपराधी को अपने अपराध पर घमण्ड है तो
“सजा ” भी उसे “अत्याचार” से कम नहीं लगेगी।
Best wishes for Dussehra in Hindi

रावण का अपराध
किसी तीर से कैसे मर सकता था,
वो मरा तो अपराध बोध से,
जब राम ने हारे हुए रावण को,
लक्ष्मण को सीखाने का सम्मान दिया।
Vijayadashami quotes in Hindi

राम की बात ही अलग है:
भले ही राम का नाम राम से बड़ा हो न हो,
लेकिन राम को पूरी तरह से जानना
” एक कभी न ख़त्म होने वाली विचार धारा है “
Dussehra Thoughts in Hindi

पूछ रहा था वो जलता रावण
झाँको अन्दर और बताओ
तुममें से हाँ राम
कौन यहाँ है
Dasara wishes images
देख फिर से कोई समंदर सुखाने चला है ,
शायद फिरसे कोई राम,
सीता से मिलन की तड़प में जला है।